इस तिगड़म स्टार ने टाइगर 3 को बचाया 

फर्स्ट हाल्फ में फिल्म स्टार्ट होती है बाइक चैसिंग से  POOR VFX एक्शन की कमी आपको साफ नज़र आ जाएगी अब तक टाइगर की फ्रैंचाइज़ की बोरिंग फिल्म होगी इम्ब्रान हाश्मी ने विलन की भूमिका की है न हीरो के DIALOUGE ना विलन के न जवान जैसा एक्शन जो आपको देखकर और सुनकर तालिया बजनेका मन  करेगा  इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने प्रोडूस किया है YRF ने.  

image sourse  : social media 

 FANS  को उम्मीद थी धासु DIALOUGE और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. हलाकि  फिल्म को इंट्रेस्टिंग बनाती है शाहरुख़ और ह्रितिक का कैमिया जो आपको उलझे रखने में सहायता करते है.  फिल्म का रनिंग टाइम 156 मिनट का है मगर आपको फिल्म लंबी  लगेगी। YRF स्पाई यूनिवर्स के चक्कर में फिल्म  के ऊपर बढ़िया काम नहीं कर सकी. फिल्म मुश्किल से दो  ही गाने सुनने को मिलेंगे जो अरजित सिंघ ने गाया है.