SBI में क्लर्क के निकली भरतिया
सभी का स्टेट बैंक में जॉब पानेका एक सपना होता है स्टेट बैंक हर साल रिक्त पदोपे भर्ती करता है इस साल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर के 8283 रिक्त पद भरने की घोषणा की है।
आवेदन करने की समय सिमा
17-11-2023 से 7-12-2023 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. प्रीलिम्स और मैन्स 2024 जनुअरी , फेब्रुवारी में होगी।
ऐज लिमिट
अभ्यर्थी 20 से 28 साल के अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है
एग्जाम फीस
GEN/OBC/EWS के लिए 750 / SC/ST के लिए कोई फीस नहीं है.
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसीभी मान्यता प्राप्त कॉलेज की डिग्री अनिवार्य है।
अप्लाई लिंक: https://sbi.co.in/

0 टिप्पणियाँ