TIME OUT RULE IN क्रिकेट इन हिंदी
1. बांग्लादेश और श्रीलंका मैच में एक अजीबोगरीब वाक्या हुआ श्रीलंका का खिलाडी एंजेलो माथूस मैदान में मौजूत रहकर बी आउट घोषित कर दिए गए ।
2 टाइम आउट रूल कहता है की जब कोई आउट हो जाये तो दूसरे खिलाडी को तीन मिनट के अंदर बॉल का सामना करना पड़ेता है । एंजेलो माथूस का हेलमेट टाइट करते समय बेल्ट टूट गया तो इसमें उनका टाइम चला गया
3 इस रूल में अपील बहुत जरुरी है बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपील कर दि इसलिए एंजेलो माथूस को बिना खेले ही आउट करार दिया।
4 एंजेलो मैथूस ने शाकिब अल हसन को बहुत समजानि की कोशिश की पर शाकिब अल हसन ने अंपायर के तरफ इशारा कर के छोड़ दिया। चौकाने की बात है की अंपायर भी हैरान थे वो सोच रहे की ये मजाक है पर शाकिब अल हसन ने ये साफ इशारा कर दिया की हम मजाक नहीं कर रहे.
5 श्रीलंकाई खिलाड़ियोका गुस्सा इतना था की बांग्लादेशी खिलाड़ियोंके साथ हाथ नहीं मिलाया हलाकि ये मैच बांग्लादेश जित गया मगर एक बढ़ी समस्या खड़ी कर गया.टाइम आउट ये ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ है इसलिए इसकी ज्यादा चर्चा है। हलाकि एंजेलो माथूस ने कहा की ये क्रिकेट स्पिरीट के खिलाब है और ये गलत हुआ है मेरे साथ और हम इसकी शिकायत करेंगे हमारे पास वीडियो प्रूफ है फौल्टी हेलमेट के कारन मुझे थोड़ा टाइम लगा.
6 अब इसको लेकर लोगो की राय आने लगी है कोई कह रहा है ये रूल है रूल को फॉलो करना होगा हलाकि कई लोग शाकिब अल हसन से नाराज है ये क्रिकेट के निति के खिलाफ है. कई लोग मानते है की शाकिब अल हसन को ग़ुस्सा बहुत आता है उनके अंपायर के साथ कहासुनी हो गयी थी.

0 टिप्पणियाँ