फ्रेंच फ्राइज कैसे बनाये
दोस्तों आप फूडी हो मगर आप नहीं जानते फ्रेंच फ्राइज कैसे बनाते है कोई बात नहीं मै आपको सिखाऊंगा।
1) सबसे पहले आलू लीजिये और उसे अछेसे छीलिये फिर अच्छे से धोये धोनेकेबाद बाद उसको एक ही जैसे कट कीजिये फिर उसे थोड़ा गैस पे पकने दे क्यूंकि उसमे का स्टार्च निकल जाता है फ्राइज को टॉवल पे डालकर थोड़ी देर सूखने दो नमी ख़तम होने के बाद उसमे कॉर्न फ्लौर ऐड करो उसको धीमी आंच पे तलो एक बार तलने के बाद उसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर आपको फ्राइज को तलो। फिर देखो आपके फ्राइज कैसे क्रिस्पी होंगे।

0 टिप्पणियाँ