आज निवेशक कर सकते शुभ मुहूर्त पे इन्वेस्ट
आमतौरसे शेयर बाजार शनिवार और रविवार बंद रहता है मगर दिवाली के दिन मुहूर्त इन्वेस्टमेन्ट करना काफी शुभ माना जाता है। आज NSE और BSE में एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है इन्वेस्टर का मानना है शुभ मुहूर्त पे ट्रेडिंग करने से साल भर धन की वृद्धि होती है इस मुहूर्त पे छोटे बड़े इन्वेस्टर इन्वेस्ट करते है सालो से परंपरा चलती आ रही है.
दिवाली मुहूर्त समय (diwali muhurat timing )
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE )और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी किया है. दिवाली पे मुहूर्त ट्रेडिंग equity में, फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी और कमोडिटी मार्किट में ट्रेडिंग होती है। मुहूर्त शाम को 6 :15 स्टार्ट होगा और रात को 7. 15 को ख़तम होगा।
दीवाली में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए या नहीं (option trading karni chahiye ya nahi )
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होता है इन्वेस्टमेंट के लिए आज ज्यादा तर लोग निवेश करते स्टॉक में एक लम्बे अवधि के लिए। ज्यादातर लोगो का मानना है की ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ