नेपाल ने किया टिकटोक बैन
नेपाल सरकार ने चीनी ऍप टिकटोक किया बैन. नेपाल ने ये कदम ऐसे समय पे उठाया जब नेपाल और चीन की नजदीकियां बढ़ रही थी। टिकटोक भारत समेत कई देशो में प्रतिबंधित है इसकी वजय सिक्योरिटी टिकटोक पे चीन के साथ डेटा शेयरिंग का आरोप लगदे रहे है.
![]() |
image credit : flickr |
काठमांडू एएनआई 13 NOV! नेपाल की पुष्कामल सरकार सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में टिकटोक बैन करने का फैसला लिया है. उनके दूरसंचार मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. ये फैसला तब आया है जब नेपाल सरकार सोशल पर नजर रखने के लिए एक कानून का गठन किया था कानून के हिसाब से हर सोशल मीडिया पैरेंट कंपनी को नेपाल में ऑफिस खोलना होगा और उस कंपनी को स्टाफ भी शामिल करना होगा। सरकार का कहना है की टिकटोक पे हेट स्पीच के वारदाते बढ़ रही है साथ में वॉयलेंट क्लिप शेयर की जा रही है इसीको देखते हुवे सरकार ने टिकटोक को बैन कर दिया।
0 टिप्पणियाँ