ICC ने श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड को किया बर्ख़ास्त
इस साल भारत वर्ल्ड कप की मेजवानी कर रहा है और इसी बीच श्रीलंका अपने बहोत बुरे दौर से गुजर रही है आइसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक की और श्रीलंका की आइसीसी मेम्बरशिप रद्द की बोर्ड श्रीलंकन गवर्नमेंट के हस्तक्षेप से बहुत नाराज था. बोर्ड का कहना है किसीभी गवर्नमेंट बॉडी का दखल आइसीसी कानूनों का उलँघन है और निलंबन की शर्ते उचित टाइम पर बताई जाएगी।
इसकी शुरुवात श्रीलंका का भारत के खिलाब बहोत ख़राब प्रदर्शन और करारी हार थी . श्रीलंकन सरकार ने तत्काल रूप से एसएलसी (slc) को बर्खास्त किया था तब्ब एसएलसी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कोर्ट ने सरकार का आदेश रोक दिया। इसके बाद गुरुवार सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में प्रस्ताव पारित करके एसएलसी को बर्खास्त कर दिया। इसीको देखते हुए आइसीसी ने शुक्रवार बोर्ड मीटिंग में श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड को निलंबन करने का निर्णय लिया।
Sri Lanka Cricket suspended by ICC Board.
— ICC (@ICC) November 10, 2023
More here ⬇️https://t.co/3QcLinUPp0
0 टिप्पणियाँ